Home Bikaner पेपर लीक के तीन फरार आरोपी एसओजी के हत्थे चढ़े, एक बीकानेर...

पेपर लीक के तीन फरार आरोपी एसओजी के हत्थे चढ़े, एक बीकानेर का भी शामिल

पेपर लीक के तीन फरार आरोपी एसओजी के हत्थे चढ़े एक बीकानेर का भी शामिल

पेपर लीक के तीन फरार आरोपी एसओजी के हत्थे चढ़े, एक बीकानेर का भी शामिल
बीकानेर।
 विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी बीकानेर जिले का निवासी है। एसओजी ने शुक्रवार रात को पेपर लीक मामले में शामिल एक युवती और दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक सरकारी टीचर है, जबकि दूसरा सरकारी क्लर्क है। तीनों आरोपी विभिन्न विभागों से संबंधित पेपर लीक मामलों में वांटेड थे।

एसओजी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में खाजूवाला क्षेत्र के सूरजाराम, सेड़वा की विमला, और लोहावट के विपलेश शामिल हैं। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के सहयोगी सूरजाराम को भी दबोचा। सूरजाराम ने तुलछाराम द्वारा लीक किए गए पेपर को कैंडिडेट्स को पढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

एसओजी के अधिकारियों का कहना है कि सूरजाराम वर्तमान में बीकानेर सहायक जिला कलेक्टर ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के रूप में कार्यरत है। यह गिरफ्तारी पेपर लीक मामले में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, और आगे की जांच से इस काले धंधे के और बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version