Thursday, December 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी के सात घंटे के भीतर दो...

बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी के सात घंटे के भीतर दो चोर गिरफ्तार

BC

बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: चोरी के सात घंटे के भीतर दो चोर गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। जेएनवीसी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी के केवल सात घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 7 दिसंबर को जतिन नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके “जतिन सरस शॉप एंड जनरल स्टोर” से 47 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और महज कुछ ही घंटों में चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार निवासी 25 वर्षीय अर्जुन और अंबेडकर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जितेंद्र शामिल हैं।

इस प्रभावी कार्रवाई में जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने काम किया। हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी और कांस्टेबल अशोक ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular