बीकानेर: कोटगेट थाना इलाके में दुकान का छज्जा गिरा, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। रविवार को कोटगेट थाना इलाके के फोर्ट स्कूल के पास स्थित दुकानों का छज्जा अचानक गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि घटना के समय कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
जानकारी के अनुसार, ये छज्जे पहले संभागीय आयुक्त के आदेश पर हटवाए गए थे, लेकिन उनके जाने के बाद दुकानदारों ने इन्हें फिर से बना लिया था। इनमें से कुछ छज्जे जर्जर स्थिति में थे और गिरने का खतरा हमेशा बना हुआ था। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है,