बीकानेर: एसपी ने हवालात में बंदियों की सुरक्षा को लेकर जारी किए सख्त दिशा-निर्देश
बीकानेर। जिले में हवालातों में बंदियों की सुरक्षा को लेकर बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने एक अहम आदेश जारी किया है। सूरतगढ़ के सिटी थाने की हवालात में बंदी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद यह निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने सभी एसएचओ से कहा है कि हवालात में बंदियों के कपड़ों में बेल्ट, नाड़ा या कोई ऐसा वस्त्र नहीं होना चाहिए जिससे वह आत्महत्या करने की कोशिश कर सकें। इसके अलावा, हवालात के बाथरूम के नल की ऊंचाई भी एक फिट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
एसपी ने कहा कि हवालात और बाथरूम की पूरी तरह से जांच करनी होगी ताकि किसी भी खतरनाक वस्तु जैसे जहर, माचिस, रस्सी, ब्लेड, चाकू या छुरा का कोई मौजूदगी न हो। इस संबंध में एसपी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी आरोपी को हिरासत में लिया जाए, तो उसकी अच्छी तरह से तलाशी ली जाए और उसकी मेडिकल हिस्ट्री का पूरा ध्यान रखा जाए।
इसके अलावा, एसपी ने महिलाओं की गिरफ्तारी को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी महिला को गिरफ्तार करना हो तो उसे दिन में ही महिला कांस्टेबल के साथ ले जाना आवश्यक होगा और रात में थाने में नहीं रखा जाएगा।
सूरतगढ़ के सिटी थाने में यह घटना हुई थी, जहां 6 दिसंबर की रात को डीडवाना निवासी नरेश कुमार कुलडिय़ा ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें।