बीकानेर: चोरों ने ढाबे से एक लाख से अधिक का लहसुन चोरी किया
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के नोखा नवली गेट पर चोरों ने एक ढाबे के ताले तोड़कर लहसुन से भरे सात कट्टों की चोरी कर ली। ढाबा मालिक ने सुबह ढाबे पर पहुंचकर ताले टूटे हुए पाए और शटर खोलने पर देखा कि अंदर रखे लहसुन के कट्टे गायब थे। मालिक के अनुसार प्रत्येक कट्टे में 51-52 किलो लहसुन था, जिसकी बाजार कीमत 350-400 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चोरी किए गए लहसुन की कुल कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। घटना की जानकारी मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।