बीकानेर: सर्दी ने दी दस्तक, लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए इंतजार
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कड़ाके की ठंड अभी महसूस नहीं हो रही है। दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रात का पारा सामान्य से लगभग 4 डिग्री अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में तापमान सामान्य हो सकता है और चौथे सप्ताह में यह सामान्य से नीचे जा सकता है, जिससे ठंड का असली अहसास होगा।
फिलहाल राज्य में किसी पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में मावठ की बारिश की संभावना दिसम्बर में कम है। पिछले पांच वर्षों से मावठ की अच्छी बारिश नहीं हुई है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक है। जनवरी में यदि पश्चिमी विक्षोभ बनता है तो बारिश संभव है।
दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि चौथे सप्ताह में यह 8 डिग्री या उससे नीचे जा सकता है। ठिठुरन भरी सर्दी दिसम्बर के अंत और जनवरी के महीने में ही देखने को मिलेगी।