बीकानेर के युवक को लव मैरिज करना पड़ा भारी, लड़की के परिजनों ने मारपीट करते हुए की तोडफ़ोड़
बीकानेर। एक युवक को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। लड़की के परिजनों ने एकराय होकर लड़के पिता के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डाल ले गए। घटना पूगल थाना क्षेत्र के गांव खीरसर के चक 7 केडब्ल्यूएम की है। इस संबंध में पुलिस थाने में सात-आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार युवक ने लड़की से लव मैरिज की थी। जिससे लड़की के परिजन नाराज थे। इसी नाराजगी के चलते लड़की के परिजनों ने युवक के पिता के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसे गाड़ी में डाल ले गए। आरोप है कि एकराय होकर पहुंचे दो दर्जन से अधिक लोगों ने घर में तोडफ़ोड़ की। घर में खड़े वाहनों तथा सामान में तोडफ़ोड़ की। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)