Home Bikaner बीकानेर: नशे के खिलाफ पुलिस ने इन क्षेत्रों में दी दबिश, मचा...

बीकानेर: नशे के खिलाफ पुलिस ने इन क्षेत्रों में दी दबिश, मचा हड़कम

बीकानेर: नशे के खिलाफ पुलिस ने इन क्षेत्रों में दी दबिश, मचा हड़कम

बीकानेर: नशे के खिलाफ पुलिस ने इन क्षेत्रों में दी दबिश, मचा हड़कम

बीकानेर। नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस फूल एक्शन मोड में। बीते तीन दिनों में 10 करोड़ के नशीले जब्त किए जा चुके है। साथ ही, आज शाम को पुलिस ने जम्भेश्वर नगर और भाटो के बास में दबिश दी। इस कार्यवाही में करीब 200 जवानों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस कार्यवाही से पूरे इलाके में हड़कम मच गया। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में कई घरों की तलाशी ली गई

इस कार्रवाई का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार और नशाखोरी पर लगाम लगाना है। पुलिस ने नशे की तस्करी और उपयोग के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बीकानेर में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू की जाएगी।

पुलिस  ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के कारोबार के बारे में जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस अभियान से समाज में नशे के दुष्प्रभावों को कम करने और युवाओं को इस आदत से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस की यह व्यापक कार्रवाई नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई। अभी तक की कार्रवाई में बरामदगी और गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के सर्च अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। बीकानेर पुलिस की यह मुहिम नशे के खिलाफ बड़ी लड़ाई का हिस्सा है, जो स्थानीय जनता के सहयोग से और भी प्रभावी हो सकती है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version