Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबीकानेर: ट्रेन के बाथरूम में गिरने से युवक के सिर में लगी...

बीकानेर: ट्रेन के बाथरूम में गिरने से युवक के सिर में लगी गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत 

BC

बीकानेर: ट्रेन के बाथरूम में गिरने से युवक के सिर में लगी गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत 

बीकानेर। लालगढ़ स्टेशन के पास रेल में यात्रा कर रहा एक युवक बाथरूम में पेशाब करने गया। पांव फिसलने के कारण गिर गया। सिर में चोट लगी। बीकानेर स्टेशन पहुंचने पर तबीयत बिगड़ गई और बाद में मौत हो गई। मामला बुधवार शाम का है। पुलिस के अनुसार बंगाल के कूच बिहार क्षेत्र में रहने वाला प्रनब बर्मन रेल में यात्रा करते हुए बीकानेर आ रहा था। लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में वो बाथरूम में गिर गया। सिर में चोट आई। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने तक उसकी तबीयब और बिगड़ गई। उसे तुंरत पीबीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बता दिया।

उसके साथ उसका रिश्तेदार धनेश्वर बर्मन था। धनेश्वर ही उसे अस्पताल लेकर गया लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था। बाद में पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में मर्ग दर्ज कर छानबीन की जा रही है। रेल के छोटे से बाथरूम में उसके सिर पर इतनी चोट कैसे लगी कि मौत हो गई? पुलिस इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए जांच कर रही है। मामले की जांच बीछवाल थाने के एएसआई जगदीश कुमार को सौंपी गई है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर घायल को किसी तरह का इलाज नहीं मिल पाया। लालगढ़ से बीकानेर स्टेशन तक पहुंचने में ही काफी समय लगा, फिर यहां से पीबीएम अस्पताल ले जाने में समय लगा। ऐसे में घायल को बचाया नहीं जा सका।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular