Thursday, December 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर का सपूत गौरीशंकर खाती देश सेवा करते हुए हुए शहीद

बीकानेर का सपूत गौरीशंकर खाती देश सेवा करते हुए हुए शहीद

BC

बीकानेर का सपूत गौरीशंकर खाती देश सेवा करते हुए हुए शहीद

बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के निवासी और भारतीय वायुसेना में तैनात गौरीशंकर खाती का ब्रेन हेमरेज के चलते निधन हो गया। गौरीशंकर दिल्ली में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताया। लगातार उपचार के प्रयासों के बावजूद, गौरीशंकर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गौरीशंकर खाती भारतीय वायुसेना के समर्पित जवान थे और उन्होंने देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके निधन की खबर से उनके परिवार, गांव और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

गौरीशंकर के अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर नोखा लाया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी। स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी भी इस दुखद अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular