Thursday, December 5, 2024
HomeBikanerबीकानेर: राह चलते युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के...

बीकानेर: राह चलते युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

BC

बीकानेर: राह चलते युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर न्यूज़। बाइक की टक्कर से एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के सेंट एनएन स्कूल के सामने 30 नवम्बर की शाम को 4 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में सर्वोदय बस्ती के रहने वाले अनवर अली पुत्र फुसे खा ने अलीक पुत्र हसरत निवासी सर्वोदया बस्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि बाइक चालक ने तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए साइड में खड़े उसके बेटे हुसैन को टक्कर मारी। जिससे वह घायल हो गया। जहां से उसे पीबीएम ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान पास में खड़ी उसकी बेटी केा भी हल्की चोट आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular