आमने सामने टकराई बोलेरो और कैंपर गाड़ी, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
बीकानेर,22 अप्रैल। बोलेरो और कैंपर के बीच भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर और गुसाईंसर के बीच लिंक रोड़ की है। जहां पर आमने-सामने आ रही बोलेरा और कैंपर में भिड़ंत हो गयी। जिसमें आठ लोगों के घाायल होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी श्रीडूंगरगढ़ से शादी समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान लिंक रोड़ पर कैंपर से भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनो गाडिय़ा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम पहुंचाया गया है। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज जारी है। इस हादसे में जगमाल सिंह,मोनिका,गणेश,शिल्पा,अन्नपूर्णा,मेघा,नारायण,प्रवीण घायल हुए है।