अचानक गाड़ी से उतरा बालक सड़क पर गिरा, सिर में चोट लगने से मौत
बीकानेर। बालक द्वारा अचानक गाड़ी से उतरने के दौरान सिर में चोट लगने से मौत का मामला सामने आया है। घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र के उदासर फांटे के पास 30 सितम्बी की सुबह 10 बजे की है। जहां पर 16 वर्षीय बालक विवेक सिंह वाहन के पीछे चढ़ गया ओर ड्राइवर को पता ही नहीं चला। कुछ दूर जाने के बाद बालक स्वत: ही गाड़ी से उतरा तो सड़क पे गिर गया। जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोंटें आयी। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता वीर बहादुर सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है।