कमरे में फांसी पर लटका मिला नर्सिंग कर्मी का शव, पीबीएम अस्पताल में था कार्यरत
बीकानेर। बीकानेर की पीबीएम अस्पताल स्थित करणी कॉलोनी मेें आज सुबह एक नर्सिंगकर्मी का शव फंदे से लटका मिला. जिससे आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक के परिजनों को सूचना दी.
मृतक की पहचान श्रीडूंगरगढ़ के बापेऊ गांव निवासी 22 वर्षीय पूनम राजपुरोहित के रूप में हुई. पूनम नत्थु राजपुरोहित का पुत्र है जो पीबीएम में लैब टैक्निशियन का कार्य करता था और करणी कॉलोनी में विजयलक्ष्मी खत्री के मकान पर किराये पर रहता था. पुलिस के अनुसार मृतक 7-8 महीने से यहां रह रहा था और दो दिन पहले ही मकान खाली कर दिया था लेकिन नीचे के मकान में सामान रखकर रह रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी है.
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)