Home Bikaner Khajuwala दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर, एक युवक की मौत

दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर, एक युवक की मौत

दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर, एक युवक की मौत

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में सड़क पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना 22 केवाईडी की है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि मनोहरलाल पुत्र बृजलाल मेघवाल निवामी 16 बीड़ी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई महेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल मंगलवार को खाजूवाला से अपने घर 16 बीडी मोटरसाइकिल से जा रहा था। जब वह 22 केवाईडी के पास पहुंचा, तो एक बाइक चालक ने तेज गति व लापरवाही से उसके भाई के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी दी और भाई की मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़े पत्थरों में जा टकराई, जिससे भाई के सिर व कान पर गंभीर चोट लगी। इसकी सूचना मौके पर उपस्थित लोगों ने बताई। तब उसके भाई को सीएचसी खाजूवाला लेकर आए, लेकिन उसके भाई की अस्पताल में पहुंचते ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 20 बीडी का व्यक्ति टक्कर मारकर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version