कीटनाशक मिला पानी पी लिया, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ दिया दम
बीकानेर,09 मार्च। फव्वारे से पानी पीने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर क्षेत्र के रोही तेजरासर में 6 मार्च की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई बीरबलराम मेघवाल ने नापासर थाने में मर्ग दर्ज करवाई की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका छोटा भाई तुलछीराम खेत में काम करते समय अचानक पानी के लिए फव्वारे के पास गया और पानी पी लिया। प्रार्थी के अनुसार फव्वारे में में कीटनाशक स्प्रे किया हुआ था। जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल में भर्ती करवाया गयाा। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)