बीकानेर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 5 मिनट बारिश,कल से दोबारा ड्राई मौसम,तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना
बीकानेर। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के बीच आज बीकानेर में अलसुबह करीब 5 मिनट तक बारिश हुई। बारिश खत्म होने के बाद सुबह बादल भी छाए रहे। हालांकि धूप निकलने के साथ-साथ ही बादल भी कम हुए। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो कल से दोबारा मौसम ड्राई होने वाला है।
बीकानेर में आज न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया था। आपको बता दे कि आज सुबह बीकानेर जिले के कई इलाकों में बिजली की चमक के साथ करीब 5 मिनट तक बारिश हुई। विशेषज्ञों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते यह बारिश हुई।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कल से प्रदेश में मौसम दोबारा ड्राई होने वाला है। इस दौरान तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिससे लोगों को तेज गर्मी का एहसास होगा।