Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerमानसिक रूप से विमंदित अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

मानसिक रूप से विमंदित अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

bc
bikanernews

मानसिक रूप से विमंदित अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर,25 अप्रैल। फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना कल २४ अप्रेल प्रताप बस्ती की है जहा पर 55 वर्षीय केलाशचन्द्र पुत्र बाबुप्रसाद निवासी रामदेव मंदिर के पास प्रताप बस्ती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कमल कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी के अनुसार उसके पिता मानसिक रूप से बीमार थे। 24 को उन् होनें फांसी लगााकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

Most Popular