Home Bikaner शहर के इन इलाकों में कल इतने घंटे गुल रहेगी बिजली

शहर के इन इलाकों में कल इतने घंटे गुल रहेगी बिजली

शहर के इन इलाकों में कल इतने घंटे गुल रहेगी बिजली

शहर के इन इलाकों में कल इतने घंटे गुल रहेगी बिजली

बीकानेर न्यूज। श्रीगंगानगर चौराहे पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को ठीककरने के लिए,जो अत्यावश्यक है, इसके लिए बुधवार 23 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

एफ सी आई गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ सी आई गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस रोड D4, लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र. बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर 5 निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे आदि का क्षेत्र।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version