Home Sri Dungargarh पूर्व सरपंच और बेटो ने घर में घुसकर की मारपीट व लज्जाभंग...

पूर्व सरपंच और बेटो ने घर में घुसकर की मारपीट व लज्जाभंग करने का आरोप

पूर्व सरपंच और बेटो ने घर में घुसकर की मारपीट व लज्जाभंग करने का आरोप

बीकानेर न्यूज़। थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें कब्जा करने की नीयत से घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करने लज्जाभंग करने की वारदात सामने आई है। पीडि़त ने इस्तगासे से न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिसमें बताया कि व 12 अक्टूबर 2024 को सालासर पैदल यात्री संघ में गया हुआ था उस दिन आरोपियों द्वारा उसके घर में घुसकर परिवादी की पत्नी को पुलिस का डर दिखाकर घर को खाली करने की धमकी दी और ऐसा नहीं करने पर हाथ पकडक़र लाठी डंडों से मारपीट की गई जिससे परिवादी की पत्नी को चोटे आई तथा परिवादी की पत्नी को घसीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए और लज्जाभंग की गई। परिवादी की शिकायत पर मुन्नीराम पुत्र सूरज राम, माला राम पुत्र सूरजाराम, श्याम लाल पुत्र मुन्नी राम, रमेश पुत्र मालाराम, भवानी शंकर पुत्र मुनीराम, ओमनाथ पुत्र गोपाल नाथ के खिलाफ़ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच ्रस्ढ्ढ रविंद्र सिंह को सौंपी गई हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version