Home Bikaner बीकानेर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार नए प्राथमिक विद्यालय, देखे खबर

बीकानेर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार नए प्राथमिक विद्यालय, देखे खबर

बीकानेर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार नए प्राथमिक विद्यालय

बीकानेर के इन क्षेत्रों में खुलेंगे चार नए प्राथमिक विद्यालय, देखे खबर

बीकानेर न्यूज़। उपचुनाव के तुरंत बाद सरकार ने स्कूलों को खोलने के आदेश दिए है। प्रदेशभर में 40 स्कूल खोले जाएंगे। जिनमें बीकानेर जिलें में भी 4 स्कूल खोले जाएंगे। जिसमें दो कोलायत, एक नोखा और एक खाजूवाला में स्कूल स्वीकृत हुई है। परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत 40 नवीन राजकीय प्राइमरी स्कूल खोले गए हैं। यह सभी विद्यालय सत्र 24-25 से प्रारंभ किया जा रहे हैं। नवीन खोले जाने वाले विद्यालयों में पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंड के अनुसार अनुसार किया जाएगा।

राज्य सरकार ने बीकानेर के कोलायत, नोखा और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूल स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा थानागाजी, सिवाना, शेओ, चौहटन, आसिंद, कपासन, बांदीकुई, दूदूं, बामनवास, पीलीबंगा, जामवा रामगढ़, सांगानेर, पोकरण, जैसलमेर, आहोर, जालोर, लूणी, ओसियां, रामगंज मंडी, लाडपुरा, खींवसर, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर, फलोदी, कुंभलगढ़, सांचोर और जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में स्कूल स्वीकृत किए गए हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version