बीकानेर: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 31 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज

बीकानेर: सरकारी नौकरी का झांसा देकर 31 लाख रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के झांसे में एक व्यक्ति से 31 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बीदासर निवासी राकेश मुहाल पुत्र किशन ने मनोहर लाल पुत्र रामरतन और रणजीत सैनी निवासी सीकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी राकेश मुहाल ने बताया कि आरोपितों ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 5 सितंबर 2020 से 6 अप्रैल 2023 के बीच अलग-अलग तारीखों पर नौकरी के नाम पर 31 लाख रुपये की रकम ले ली। जब नौकरी नहीं लगाई गई तो प्रार्थी ने आरोपितों से पैसे वापस करने या नौकरी के बारे में संतोषजनक जवाब देने की मांग की, लेकिन आरोपितों ने न तो पैसे वापस किए और न ही कोई स्पष्ट जवाब दिया।

प्रार्थी ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे झांसे में लेकर 31 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद प्रार्थी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां लोगों को नौकरी के झांसे में फंसाकर लाखों रुपये ठगे जाते हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के झांसे में न आने की सलाह दी है।

 
bikanernews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here