गैंगस्टर रोहित ने बीकानेर के व्यापारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, दो दिन का बाद जान से मारने की दी धमकी
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक सर्राफा व्यवसायी को धमकाकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। अल्टीमेट देते हुए धमकी दी है की दो दिन में मांग पूरी नहीं करने पर उसे व परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है।
गैंगस्टर रोहित ने एक बार फिर बीकानेर के सर्राफा व्यवसायी को टारगेट किया है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में तिलक नगर निवासी सर्राफा व्यवसायी की कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में शॉप है। 11 अगस्त को दोपहर 12.25 बजे रोहित ने विदेशी नंबर से व्यवसायी को व्हाट्सअप कॉल किया उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगे। बाद में व्यवसायी के व्हाट्सअप पर वाइस मैसेज भेजा। मैसेज में रोहित ने व्यवसायी के बीकानेर-जयपुर में शो-रूम की जानकारी देते हुए परिजनों को मारने की धमकी दी।
गैंगस्टर रोहित ने व्यवसायी को दो दिन का समय देते हुए संपर्क करने के लिए कहा। व्यवसायी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। गैंगस्टर की कॉल और वाइस मैसेज से व्यवसायी दहशत में है। भाजपा नेता और व्यवसायियों ने एसपी तेजस्विनी गौतम को पूरे मामले की जानकारी दी है। गौरतलब है कि विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित और उसकी गैंग के लोग सक्रिय हैं जो आपराधिक वारदातों के अलावा व्यवसायियों को धमकाकर उनसे करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल रहे हैं। ज्यादातर सर्राफा व्यवसायी, हवाला का कारोबार करने वाले, क्रिकेट बुकी और सटोरिए सहित बड़े कारोबारियों को टारगेट किया जा रहा है। गैंगस्टर रोहित की ओर से व्यवसायी को धमकाकर फिरौती मांगने की एफआईआर गुपचुप तरीके से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है। पीड़ित व्यवसायी और उसके साथी एसपी से मिले थे। सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उसके बाद व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई जिस पर बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामले की जांच एसएचओ सुरेन्द्र पचार करेंगे। एफआईआर की जानकारी सीक्रेट रखने के लिए कहा गया है। यहां तक कि मीडिया को भनक ना लगे, इसके लिए जिले के मुकदमों की मॉर्निंग और इवनिंग रिपोर्ट से भी एफआईआर की जानकारी को गायब कर दिया गया। व्यवसायी को 11 अगस्त को धमकी मिली और 12 अगस्त को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।