गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
बीकानेर,8 मार्च। एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जयपुर के विद्याद्यर नगर थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुखबिर से मिले वीडियो के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एसआई हरिराम की ओर से एफआईआर करवाई गई है। 5 मार्च को मुखबिर की ओर से उन्हें एक वीडियो मिला। वीडियो में लोरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन को धमकी दी। धमकाया- कारोबार सही सलामत चलाना है तो 5 करोड़ रुपए देने पड़ेगे। गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की डिमांड की है। रिपोर्ट के अनुसार बिजनेसमैन ने डर के चलते मुकदमा दर्ज नहीं करवाया। इस पीडि़त बिजनेसमैन ने भी रिपोर्ट दर्ज करवाने की कहने पर मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।