गजब के चोर, जेब से निकाल लिए 50 हजार
बीकानेर,8 मार्च। सब्जी लेने पहुंचे व्यक्ति की जेब से हजारों रूपए पार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में जसरासर निवासी गणपतराम जाट ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 मार्च की सुबह करीब दस बजे कटला चौकी है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह कटला चौक में सब्जी दुकान पर सब्जी लेने के लिए पहुंचा था। जहां पर उसके पास आकर तीन व्यक्ति खड़े हो गए और चुपके से उसकी जेब से 50 हजार रूपए निकालकर ले गए। जब परिवादी ने सब्जी के पेसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो पाया की पैसे नहीं है। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)