खेलते-खेलते सीढ़ियों से गिरने से बालिका की मौत
बीकानेर। जिले की लूणकरनसर तहसील के खोखराणा गांव में शनिवार को चार वर्षीय बालिका घर में खेलते-खेलते सीढ़ियों से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खोखराणा में चार वर्षीय बालिका अपने घर की सीढ़ियों पर खेल रही थी। तभी वह फिसलने से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। परिजन उसे देर रात को पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।