बीकानेर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: बीकानेर होकर चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
बीकानेर। बीकानेर यात्रियों की सुुविधा के िलए रेलवे ने श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन बीकानेर होकर जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन का एक फेरा ही लगेगा। गाड़ी संख्या 04717 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को श्रीगंगानगर से रवाना होगी। यह ट्रेन वाया बीकानेर होकर गुवाहाटी जाएगी। 24 अप्रैल को गुवाहाटी पहुंचेगी। 20 कोच की ट्रेन में 1 सेकंड एसी 2 थर्ड एसी, 15 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड के कोच होंगे।
यह ट्रेन श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, अर्जुनसर, लूणकरणसर, बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, ईटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मक्खनपुर, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, न्यूजलपाईगुडी, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, गोपालपाडा टाउन और कामाख्या स्टेशनों से गुजरेगी।
यह है भी पढ़े…..
पुलिस की गाड़ी देखकर मोबाइल और डायरी छोड़ फरार हुआ क्रिकेट बुकी पुलिस की गिरफ्त में