बीकानेर में अचानक धंसी जमीन, खेत में हुआ 30 फीट चौड़ा 20 फीट गहरा गड्ढा

बीकानेर में अचानक धंसी जमीन, खेत में हुआ 30 फीट चौड़ा 20 फीट गहरा गड्ढा
बीकानेर। बीकानेर के लूणकरणसर में एक जमीन अचानक से धंस गई। इससे एकबारगी भय का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर तहसील क्षेत्र के गांव सहजरासर से ढाणी भोपालराम रोड़ पर करीब एक बीघा जमीन धंसने से 20 से 30 गहरा गड्ढा हो गया। गड्ढा होने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यह गड्ढा आखिर कैसे हुआ इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं मिल सकी है।


