Home Bikaner बीकानेर वालों को सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का...

बीकानेर वालों को सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

बीकानेर वालों को सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

बीकानेर वालों को सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

बीकानेर। गुरुवार से एक सप्ताह तक बीकानेर सहित कई अन्य जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।मौसम विभाग ने लगातार सात दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि बुधवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रिकार्ड किया गया पर गुरुवार को पारे का मिजाज ऐसा नहीं रहेगा। धूप सुबह से सताएगी। दोपहर में लू चलेगी।

इस असर गुरुवार सुबह दस बजने तक शुरू हो गया। तापमान भी 45 के करीब ही रहेगा। रात का तापमान भी 31 से ऊपर पहुंच सकता है। इस बार लू का पीरियड भी 7 दिन का होने का आसार है। एक दो दिन गैप में राहत मिलेगी लेकिन जैसे ही नौतपा शुरू होगा तो वापस लू के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे। मौसम विभाग ने इसीलिए एक गाइड लाइन जारी की है

जिसमें लोगों को बुजुर्ग और बच्चों को सही सलामत रखें क्योंकि लू से सबसे ज्यादा यही प्रभावित होंगे। घर से बाहर निकलने से पहले पानी जरूर पिएं। सिर ढकने के लिए हेलमेट या कोई सूती कपड़ा लें। शरीर को ढककर बाहर निकलें। बुजुर्ग और बच्चों का खास ख्याल रखें। खाली पेट बिलकुल न निकलें। क्योंकि इस लू में जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version