Wednesday, January 29, 2025
HomeBikanerबीकानेर में देर रात गिरी मकान की दीवार, टला बड़ा हादसा 

बीकानेर में देर रात गिरी मकान की दीवार, टला बड़ा हादसा 

बीकानेर में देर रात गिरी मकान की दीवार, टला बड़ा हादसा 

बीकानेर न्यूज़।  शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में नत्थूसर गेट के अंदर वार्ड 58 की नथानियो की सराय में रात करीब 12 बजे एक पुराना मकान(भवन) की दीवार गिर गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार नथानियो की सराय में एक बंद पड़े जर्जर मकान की दीवार गिर गई। यह मकान पिछले काफी समय से बंद पड़ा था। तेज हवा की वजह से इसकी दीवार एक मारुति वैन पर गिर गई जिस से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पास खेल रहे एक बच्चे पर ईट के टुकड़े गिरे जिसे बच्चे के पैर में मामूली चोट भी आई है। अचानक हुए इस हादसे से गली के सारे लोग घरों से बाहर निकलकर आ गये और निगम के खिलाफ रोष जताया।
- Advertisment -

Most Popular