बीकानेर: पुत्रवधू के साथ बनाए अवैध सम्बंध, बेटी पर भी थी गलत नियत, टोका तो की मारपीट
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के पूगल थाना क्षेत्र से रिश्तो को शर्मशार करने वाला मामल सामने आया है। जहा पुत्रवधू के साथ अवैध सम्बंध रखने और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पूगल पुलिस थाने में पीडि़ता के पिता ने आडूरी निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6 एलएल अगस्त व 22 सितम्बर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित उसकी जान पहचान है। जिसके चलते उसका घर पर भी आना जाता था। इसी का गलत फायदा उठाते हुए आरोपित ने उसकी पुत्रवधू के साथ अवैध सम्बंध में बनाए। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। जब परिवादी ने इस सम्बंध में आरोपित को शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की और गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)