Home Bikaner 108 कुड़ी गौरीशंकर महायज्ञ का निमंत्रण पीतल के अक्षय कलश के साथ...

108 कुड़ी गौरीशंकर महायज्ञ का निमंत्रण पीतल के अक्षय कलश के साथ साथ घर घर दिया जाएगा 51 रुपये में दे सकते है प्रति आहूति

108 कुड़ी गौरीशंकर महायज्ञ का निमंत्रण पीतल के अक्षय कलश के साथ साथ घर घर दिया जाएगा 51 रुपये में दे सकते है प्रति आहूति
बीकानेर न्यूज़। सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से आगामी दिनों में पहली बार 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सनातन धर्म रक्षा मंच के अध्यक्ष संतोषानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि आयोजन के लिए रविवार को एक बैठक कर 16 सदस्यों की एक टीम का गठन किया गया है। जो पूरे महायज्ञ व शंकराचार्य आगमन की पूरी व्यवस्था की देखरेख करेंगी।
वही यज्ञ सम्राट पंडित योगेश बिस्सा ने बताया कि बीकानेर में पहली बार होने वाले 108 कुड़ी गौरी शंकर महायज्ञ में हर घर से गौत्र के नाम से आहुति लगाने के लिए 11000 हजार ताबें के अक्षय रहित कलश निमंत्रण और 21 आहुति देने वाले परिवारों को वितरित किये जायेंगे। जिस परिवार की गौत्र के आधार पर इस महायज्ञ में आहुतियां लगेगी वहीं 23 से 29 मार्च तक गौरी शंकर महायज्ञ में एक दिन के 5100 रुपये सहयोग राशि के साथ प्रत्येक जोड़ा यज्ञ में बैठकर भाग ले सकता है। वहीं रोजाना अलग अलग जोड़े शामिल होंगे यज्ञ शाला में बैठने के इच्छुक जोड़ों का 15 फरवरी 2025 से अपना रजिस्ट्रेशन सनातन धर्म रक्षा मंच कार्यालय से करवा सकते हैं
सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 25 से 27 मार्च तक बीकानेर में रहेगें। इसी दौरान शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजन होंगा। तथा शंकराचार्य के चरण पादूका पुजन व प्रवचन भी होंगे। एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया की सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन श्री बालाजी सेवा धाम के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग यजमानों की तरफ से पूजा अर्चना की जायेगी।
सनातन धर्म रक्षा मंच की और से 23 मार्च से 29 मार्च तक होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आज दिया दायित्व
संतोषानंद सरस्वती महाराज, यज्ञ सम्राट योगेश बिस्सा, गणेश महाराज (गणेश धोरा), कमल कल्ला, एड. विवेक शर्मा, एड. बजरंग छिंपा, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, पं. प्रकाश पारीक, ज्ञान चंद सोनी, शिव लाल तेजी, पुखराज सोनी,ओम सोनगरा, रमेश तिवाड़ी, संतोष बांठिया , झंवर लाल टांक व सुधा आचार्य को शामिल किया गया है जिन पर संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारी होगी और सभी जल्दी ही अलग-अलग कार्य व्यस्था की टीमों का गठन करेंगे
इसके साथ ही हर वर्ष होने वाले कार्यक्रम जो 26 मार्च को होगा जिसमें गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु 101 शिलाई मशिने भेंट, स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह और रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version