Wednesday, December 4, 2024
HomeBikanerबीकानेर में यहां से नाबालिग लड़की लापता, बिना बताए निकली घर से

बीकानेर में यहां से नाबालिग लड़की लापता, बिना बताए निकली घर से

BC

बीकानेर में यहां से नाबालिग लड़की लापता, बिना बताए निकली घर से

बीकानेर न्यूज़। गजनेर थाना हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया निवासी गोकुल उर्फ राजेश भाट ने अपनी नाबालिग छोटी बहन के घर से बिना बताए जाने को लेकर गजनेर थाना में मामला दर्ज करवाया है। गोकुल ने बताया कि प्रतिवर्ष वह अपने परिवार सहित अक्कासर गांव में मेहनत मजदूरी के लिए आते हैं। इस वर्ष भी परिवारजनों के साथ अक्कासर में पानी की टंकी के पास स्थित अस्थायी डेरा बनाकर रह रहे थे। 30 नवंबर को उसकी छोटी बहन कविता दोपहर 12 बजे परिवारजनों को बिना बताए चली गई जिसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। पुलिस में मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular