ननदोई के ऊपर महिला के साथ छेड़खानी करने व मारपीट करने का आरोप
बीकानेर न्यूज़। ननदोई पर छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सुरपुरा गांव की राधा मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। राधा मेघवाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 अप्रैल की रात 9 बजे उसके घर की बाखल में उसका पति सोहनलाल और ननदोई अखासर निवासी भंवरलाल खाना खाकर के सो गए थे। वह अपने घर के आंगन में सो रही थी, तभी रात के करीब 12 बजे नींद में सो रही थी तभी उसका ननदोई भंवरलाल उसकी चारपाई के पास आकर उसके माथ छेड़खानी करने लगा तभी उसकी नींद खुल गई।
उसने रोला किया तो रोला सुनकर उसका पति सोहनलाल उठकर आया तथा उसे कहा की मेरी पत्नी से छेड़खानी क्यों कर रहा हो, चले जाओ यहां से तो ननदोई शराब के नशे में था ने मारपीट करने पर उतारू हो गया। मारने की धमकी देकर वहां से जेठ डालूराम के घर चला गया, फिर रात के करीब 2 बजे भंवरराम, मगनलाल अखासर, सुरपुरा निवासी डालूराम, चुन्नीलाल, मामराज आए घर में घुस कर मारपीट की।