कार और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर घायल, देखे वीडियो
बीकानेर जिले के नोखा तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना नोखा टोल के पास हुई, जहां तेज रफ्तार बाइक कार से भिड़ गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हादसे से स्थानीय लोग भी दहशत में हैं, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।