Home Bikaner ब्राह्मण गोड सभा रानी बाजार बीकानेर में वृद्ध जन एवं प्रतिभा सम्मान...

ब्राह्मण गोड सभा रानी बाजार बीकानेर में वृद्ध जन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

आज ब्राह्मण गौड़ सभा रानी बाजार बीकानेर में वृद्ध जन एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया निम्न लिखित अतिथियों के सानिध्य में किया गया

1. मंहत स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज

2. माननीय विधायक श्री जेठानंद जी व्यास पश्चिम बीकानेर

3. श्रीमान डॉ अच्युत त्रिवेदी निदेशक पंडित कृष्ण चंद मेमोरियल सेंटर पवन पूरी

4. डॉ भूपेंद्र शर्मा सर्जन पी बी एम

5. श्री दीपक शर्मा आर पी एस

6. श्री हिमांशु शर्मा आर पी एस

7. श्री मनोज शर्मा सी आई कोटगेट बीकानेर

मुख्य अतिथियों का स्वागत गौड़ ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अजय जी गौड़ संजय गौड़ महा सचिव, श्री टी आर शर्मा कोषाध्यक्ष, श्री भगवती प्रसाद गौड़ , वैध ओम प्रकाश जी गौड़ तथा पार्षद गजानंद , राजेंद्र जी, श्री जगदीश जी एडवोकेट,विनोद कुमार जी एडवोकेट,श्री दीनदयाल मुदग़ल लूणकरणसर श्री गौरी शंकर गौड़ rd 465 संतोष कुमार मीडिया प्रभारी श्री महेश जी शर्मा शर्मा एजेंसी, हेमंत वशिष्ठ,श्री भीष्म महर्षि आदि ने अतिथियों का माला साफा सॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में 40 प्रतिभावान बच्चों को चांदी का मेडल 500 रुपए नगद 8नाम तथा प्रशस्ति पत्र दे कर मुख्य अतिथियों ने सम्मान किया कार्यक्रम में आठ वृद्ध जनों का साफा, शॉल प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले श्री ओ पी शर्मा लेखक , हरिश महर्षि बेस्ट एक्टर, राजस्थानी फिल्म एवं मिस्टर राजस्थान 2022 विजय कुमार शर्मा एडवांस माउंटिंग क्रॉस उत्तरकाशी,मनोज सुरोलिया सेंट्रल नोटरी एवं राजीव कुमार शर्मा सिल्वर मेडल 19 वि ओपन एथेलेटिक्स कैंपेन

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version