Home Bikaner भारत-पाक सीमा पर फिर मिला फ्लाइट जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा

भारत-पाक सीमा पर फिर मिला फ्लाइट जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा

भारत-पाक सीमा पर फिर मिला फ्लाइट जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा

भारत-पाक सीमा पर फिर मिला फ्लाइट जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा

बीकानेर। भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर फ्लाइट जैसा पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने का मामला सामने आया है। यह गुब्बारा 26 बीडी क्षेत्र में गिरा पाया गया। हरे और सफेद रंग के इस गुब्बारे पर “पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस” और “SGA” लिखा हुआ है। गुब्बारे को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और बीएसएफ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। यह घटना सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि हाल ही में इसी क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप गिराए जाने का मामला भी सामने आया था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत-पाक सीमा पर ऐसे गुब्बारे देखे जा चुके हैं। पुलिस और बीएसएफ इस प्रकार की घटनाओं पर पूरी सतर्कता बरत रही हैं और तस्करी जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version