नेशनल हाईवे पर पैदल चल रहे व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर हुई मौत
महाजन । राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मृतक व्यक्ति के शिनाख्त के प्रयास कर रही है । जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर मोखमपुरा के पास शुक्रवार देर रात को सड़क किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।जिससे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर।पहुंची। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। महाजन पुलिस ने सभी थानों में सूचना भिजवाकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति कल महाजन बस स्टेण्ड पर घूम रहा था।