Friday, January 3, 2025
HomeBikanerपवनपुरी स्थित शनि मंदिर में आयोजित हुआ फागोत्सव कार्यक्रम

पवनपुरी स्थित शनि मंदिर में आयोजित हुआ फागोत्सव कार्यक्रम

BC
पवनपुरी स्थित शनि मंदिर में आयोजित हुआ फागोत्सव कार्यक्रम
बीकानेर। होली का रंग सभी पर चढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे होली नजदीक आ रही है मन्दिरो में फ़ागउत्सव भी बहुत आयोजित हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को पवनपुरी स्थित शनिचर मन्दिर में फ़ाग उत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी किशन व कैलाश भार्गव ने बताया कि दिनभर से मन्दिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा एवम शाम को फ़ाग उत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें शनि भगवान को गुलाब एवम फूलो से होली खिलाकर भक्तो ने फ़ाग उत्सव का लुफ्त उठाया।
पुजारी किशन जी ने समस्त भक्तगण व मन्दिर कमेटी के सदस्य आदेश भार्गव, लोकेश भार्गव, साहिल, ईशा भार्गव, आशा कंवर, शालू कंवर इत्यादि का आभार व्यक्त किया
 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular