पवनपुरी स्थित शनि मंदिर में आयोजित हुआ फागोत्सव कार्यक्रम
बीकानेर। होली का रंग सभी पर चढ़ता जा रहा है। जैसे जैसे होली नजदीक आ रही है मन्दिरो में फ़ागउत्सव भी बहुत आयोजित हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को पवनपुरी स्थित शनिचर मन्दिर में फ़ाग उत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया। मन्दिर के पुजारी किशन व कैलाश भार्गव ने बताया कि दिनभर से मन्दिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा एवम शाम को फ़ाग उत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें शनि भगवान को गुलाब एवम फूलो से होली खिलाकर भक्तो ने फ़ाग उत्सव का लुफ्त उठाया।
पुजारी किशन जी ने समस्त भक्तगण व मन्दिर कमेटी के सदस्य आदेश भार्गव, लोकेश भार्गव, साहिल, ईशा भार्गव, आशा कंवर, शालू कंवर इत्यादि का आभार व्यक्त किया