पुलिस ने सोलर प्लांट में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर न्यूज़। पूगल पुलिस ने करणीसर भाटियान के पास बांदर वाला स्थित सोलर प्लांट से केवल तार चोरी करने और उसके खरीददारों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को करणीसर भाटियान निवासी एवं वर्तमान में बांदर वाला स्थित सोलर प्लांट के सुपरवाइजर बलवंत सिंह राजपूत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्द करवाई थी। उसने बताया था कि 20 जुलाई से 26 सितंबर तक प्लांट से करीब 3000 मीटर तार विभिन्न दिनों में चोरी हो गया। 26 सितंबर रात को तार चोरी करते हुए लोग देखे थे जो गाड़ी की लाइट देखकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के साथ सहायक उप निरीक्षक बाबूलाल, कांस्टेबल जगदीश व चुन्नी नाथ ने जांच शुरू कर मुखबिर एवं सूचना तंत्र के माध्यम से दबिशें दी। इस मामले में बांदर वाला निवासी 24 वर्षीय महेंद्र सिंह राजपूत व 22 वर्षीय शिव सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उन्होंने घड़साना निवासी 40 वर्षीय सिकंदर सिंह रामदासिया सिख व 65 वर्षीय पहलवान ओड को केबल तार बेचने की बात कही। इस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की रही है। इससे पहले इन्होंने कहां-कहां चोरियां की है।
जा
जा
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)