Home Bikaner पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को किया...

पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बीकानेर। लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों कड़े निर्देश दे रखे है किसी भी तरह का नशा का कारोबार नहीं हो। जिसमें सबसे ज्यादा शराब का वितरण होता है इसलिए इस पर रोक जरुरी है।

इसी क्रम में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना हदाँ के नोखड़ा नाके पर एक आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो कंबलों के बीच में 239 पेटियाँ अवैध पंजाब निर्मित दारू बरामद हुई।

पुलिस ने ट्रक चालक अमृतसर पंजाब निवासी प्रगट सिंह को गिरफ्तार किया है। ट्रक में अलग अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेज़ी दारू की कुल 239 पेटियाँ हैं जिनकी बाज़ार में क़ीमत कुल 34 लाख मय ट्रक के है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version