Wednesday, December 4, 2024
HomeRajasthanHanumangarh मेडिकल कॉलेज के पीछे इस जगह वेश्यावृत्ति का अड्‌डा पकड़ा, पांच महिलाओं...

 मेडिकल कॉलेज के पीछे इस जगह वेश्यावृत्ति का अड्‌डा पकड़ा, पांच महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

BC

 मेडिकल कॉलेज के पीछे इस जगह वेश्यावृत्ति का अड्‌डा पकड़ा, पांच महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। शहर के मेडिकल कॉलेज के पीछे की तरफ बापू नगर में पुलिस ने वेश्यावृत्ति का अड्‌डा पकड़ा। यहां से अड्‌डा चलाने वाली महिला सहित पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस इलाके से लगातार वेश्यावृत्ति के अड्‌डे का संचालन होने की सूचना मिल रही थी। इस पर यह कार्रवाई की गई। अड्‌डा चलाने वाली महिला पहले हाउसिंग बोर्ड में अपने घर पर इस अड्‌डे का संचालन करती थी, लेकिन वहां कई बार पुलिस छापेमारी होने के बाद उसने अपना ठिकाना बदल लिया और मेडिकल कॉलेज के पीछे बापूनगर में एक सुनसान इलाके के मकान को इसके लिए चुना। यहां से सातों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर यहां बोगस ग्राहक बनाकर अड्‌डे पर भेजा गया। बोगस ग्राहक ने अंदर जाकर हालात देखे। मौके पर बात कर जब सब कुछ साफ हो गया तो पुलिस टीम को इशारा कर दिया। इस पर पुलिस ने आईपीएस अधिकारी बी.आदित्य के निर्देशन में छापा मारकर मौके से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular