31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला
बीकानेर न्यूज। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। यह फैसला फैंस और क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला है। अश्विन ने अपने करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए।
भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने अपने करियर में 619 विकेट लिए।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का दबदबा
- अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए।
- इनमें 37 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट का शानदार प्रदर्शन शामिल है।
- उनके प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई।
वनडे और टी-20 में भी चमके अश्विन
- वनडे में अश्विन ने 156 विकेट हासिल किए।
- टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 72 विकेट अपने नाम किए।
फैंस के लिए बड़ा झटका
अश्विन के संन्यास ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। उनके इस फैसले के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)
[…] आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए। […]