Home Bikaner सर्दी से राहत, आज इन जिलों में बरसेंगे बादल, घने कोहरे का...

सर्दी से राहत, आज इन जिलों में बरसेंगे बादल, घने कोहरे का भी अलर्ट!

सर्दी से राहत, आज इन जिलों में बरसेंगे बादल, घने कोहरे का भी अलर्ट!

बीकानेर। पिछले 3 दिन से तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत है. लेकिन मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है. जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर और टोंक में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर समेत कई हिस्सों में घने कोहरे की भी संभावना है. इससे पहले 22 जनवरी को राज्य में सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान संगरिया में 5.8 डिग्री तक रहा.

जयपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान में 5 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई थी. इसके चलते सर्दी से राहत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से तापमान में गिरावट आने वाली है. राजधानी जयपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा. आगामी 26 जनवरी तक तापमान 10 डिग्री के नीचे रह सकता है. 27 जनवरी को 12 डिग्री और 28 जनवरी को पारा 13 डिग्री तक पहुंच सकता है.

कई जिलों में 25 डिग्री के पार पहुंचा पारा
जिलेवार तापमान की बात करें तो कई जगहों पर पारा 25 डिग्री के पार पहुंच गया. अजमेर में अधिकतम तापमान 25.6, भीलवाड़ा में 27.3, वनस्थली में 25.6, अलवर में 23.5, जयपुर में 24.5, पिलानी में 23.3, सीकर में 23, कोटा में 26, चित्तौड़गढ़ में 29.3, डबोक में 28.8, बाड़मेर में 28.8, जैसलमेर में 25.8, जोधपुर में 28.3, फलोदी में 26.4, बीकानेर में 26, चूरू में 23, गंगानगर में 24.9, धौलपुर में 27.6, नागौर में 27.3, डूंगरपुर में 29.4, जालोर में 28.9, सिरोही में 21.5, करौली में 25.5 और दौसा में 25.7 डिग्री तापमान है.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version