Wednesday, December 4, 2024
HomeBikaner इस दिन खुला रहेगा आरटीओ दफ्तर, छुट्‌टी के दिन भी बनेंगे महिलाओं...

 इस दिन खुला रहेगा आरटीओ दफ्तर, छुट्‌टी के दिन भी बनेंगे महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस

BC

 इस दिन खुला रहेगा आरटीओ दफ्तर, छुट्‌टी के दिन भी बनेंगे महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस

बीकानेर। महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को छुट्टी के दिन भी प्रादेशिक परिवहन विभाग खुलेगा। इसकी खास वजह यह है कि उस दिन केवल महिलाओं के लर्निंग लाइसेंस और टेस्ट ड्राइव संबंधी काम होंगे। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी प्रादेशिक परिवहन कार्यालयों को महिला दिवस के दिन खुला रखने के निर्देश दिए हैं। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 मार्च को न केवल कार्यालय खुला रहेगा, बल्कि उस दिन संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी भी रहेगी। शर्मा ने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उस दिन उन्हें उपहार भी दिए जाएंगे। राज्य सरकार भले ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए छुट्टी वाले दिन लर्निंग लाइसेंस और टेस्ट ड्राइव संबंधी काम करेगी, लेकिन हकीकत यह है कि पिछले तीन दिन से लर्निंग लाइसेंस और टेस्ट ड्राइव संबंधी काम ही नहीं हो रहे। सारथी पोर्टल के काम नहीं करने की वजह से पिछले तीन दिन से बुजुर्ग, महिलाएं और स्टूडेंट्स परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। आए दिन सर्वर डाउन होने से वाहन चालकों को घंटों इंतजार के बाद भी बैरंग लौटना पड़ रहा है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular