एक ही दिन में हवाला पर दूसरा वॉर: 8 लाख के बाद 15 लाख की जब्ती, युवक गिरफ्तार
बीकानेर। जिला पुलिस की स्पेशल सेल आज फूल फॉर्म में नजर आ रही है। जंहा एक ही दिन में हवाला पर वार पे वार किया जा रहा है। एसपी के डायरेक्ट अंडर में रहने वाली डीएसटी टीम ने दोपहर में हुई आठ लाख की नकदी जब्ती की कार्रवाई के बाद अभी शाम को एक और हवाला पर कार्रवाई की है, जिसमें करीब 15 लाख की नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई में भी डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। एसपी के निर्देशन में बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमर सिंह पुरा हाल सर्वोदय बस्ती बीकानेर से करीब पंद्रह लाख की नकदी जब्त की है। आरोपी से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उससे पूछताछ की जा रही है। वंही आयकर विभाग के अधिकारियो को सूचित किया जा रहा है। खबर लिखें जाने तक कार्रवाई जारी थी।