बीकानेर: अनियमितताएं पाए जाने पर 9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित
बीकानेर, 15 अप्रैल। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 9 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि काकड़ा स्थित गोदारा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखा स्थित बाबा रामदेव मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, गिरीराजसर स्थित दुर्गा मेडिकल स्टोर, रणजीतपुरा स्थित चौधरी मेडिकल, बेनीसर स्थित हर्षप्रभा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, नोखा स्थित हैल्थ केयर मेडिकल स्टोर एवं बी एल फार्मा, इंदपालसर सांखला स्थित बाबा रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए तथा झाड़ेली स्थित अमृत मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं।