Wednesday, December 4, 2024
HomeBikanerSri Kolayatअनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी महिला की मौत, चार लोग घायल 

अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी महिला की मौत, चार लोग घायल 

BC

अनियंत्रित होकर पलटी टैक्सी महिला की मौत, चार लोग घायल 

बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील में एक टैक्सी पलटने से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नया शहर थाना क्षेत्र निवासी महिला कोलायत में टैक्सी से जा रही थी जो बीच सडक़ पर पलट गयी। टैक्सी में सवार घायल हो गए

जिन्हें एंबुलेंस के जरिए बीकानेर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लाया गया जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई महिला नया शहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट की रहने वाली बताई जा रही है शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है महिला का नाम पार्वती पत्नी हरिकिशन बताया जा रहा है वही 4 जाने घायल भी हुए है जिनका उपचार चल रहा है

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular