राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैयासर में वार्षिकोत्सव भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भामाशाह मनीराम जी सुथार, सोहनलाल जी सुथार ने दो बीघा भूमि खेल मैदान के लिए दान में दी।इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणजनों ने इस भूमि दान दाताओं का आभार प्रकट किया। विद्यालय के छात्र, छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं योगासन की विभिन्न जानदार एवं शानदार प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर मुख्य ब्लाक शिक्षाधिकारी माया बजाड़ ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ।भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सांस्कृतिक विरासत एवं योग पुनः स्थापित करना अतिआवश्यक है तथा उन्होंने बताया कि भूमि दान सबसे बड़ा दान होता है यह दान सुथार परिवार किया है इससे आने वाली पीढ़ियों लाभान्वित होती रहेगी । संस्था प्रधान कैलाश प्रसाद डागला ने सुथार परिवार का आभार प्रकट करते बताया कि खेल मैदान की हमारी अति आवश्यक मांग पूर्ण हो गयी अब खेल गतिविधियों आसानी से की जा सकेंगी। संस्था प्रधान ने समस्त अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।