-
फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बीकानेर। कल बुधवार को नाल थाना क्षेत्र के करमीसर में मिले संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में मृतक महेश के भाई कमल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई महेश जो कि करमीसर में में रहता था। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके साथ में रहने वाली महिला व दो-तीन अन्य ने उसके भाई की हत्या करके फांसी का फंदा पहनाकर हुक से लटका दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।